काशी विश्वनाथ धाम परिसर में हादसा, 2 जर्जर मकान गिरने से महिला की मौत, मंदिर का गेट नंबर 4 बंद
Kashi Vishwanath Dham News: यूपी के काशी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर के येलो जोन परिसर में दो मकान गिर गए हैं. इस हादसे में एक की मौत हो गई है और कई लोगों के इसमें फंसे होने की खबर है. प्रशासन राहत और बचाव में जुटा हुआ है.
Kashi Vishwanath Dham News in Hindi : वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. मंदिर परिसर के यलो जोन में मकान गिरने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, काशी विश्वनाथ मंदिर के यलो जोन में दो मकान गिर गए हैं, जिसमें करीब कई लोग फंस गए थे. मलबे से दबे लोगों को निकाल लिया गया है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. पांच लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस के जवान मौके पर हैं. अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है. स्वास्थ्य विभाग डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा है और बचाव कार्य चल रहा है. पीएम मोदी ने हादसे की जानकारी ली है.
एक महिला की मौत
जानकारी के अनुसार, ये घटना भारी बारिश की वजह से हुई है. घटना में एक महिला की मौत हो गई है. मलबे में एक अन्य महिला के फंसे होने की खबर मिली है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद वाराणसी में मकान गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
कहां हुआ हादसा
ये मकान खोया गली मकान चौराहे पर मकान गिरे हैं. मौके पर ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि ये मकान 70 साल से ज्यादा पुराने हैं. ये मकान जर्जर हालत में थे. पास में मौजूद पुराने शिव मंदिर पर मलबा गिर गया है.विश्वनाथ धाम का गेट नंबर 4 बंद कर दिया गया है. एक नंबर और दो नंबर गेट से मंदिर में जाने वाले दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है.
काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में भरभराकर गिरने वाले दो मकान बाबा विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4-A की ओर जाने वाली सिल्को गली में है. रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को मलबे के नीचे से निकाला और इन सभी को ट्रामा सेंटर भेजा गया है. रेस्क्यू टीम का कहना है कि कुछ अन्य लोगों के भी इस हादसे में घायल होने की आशंका है.