Uttar Pradesh Weather Forecast 6 August 2024: उत्तर प्रदेश में जब जब जहां-जहां बारिश हो रही है वहां वहां का मौसम सुहाना हो जा रहा है. हालांकि, हल्की-फुल्की बारिश वाले इलाकों में उसम बढ़ने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 6 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
Trending Photos
UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. बादलों ने आसमान में डेरा डाले हुए हैं. रविवार को भी यूपी में कई जगह छिटपुट बारिश तो कहीं तेज बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें को यूपी के 30 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग विज्ञान के अनुसार 4, 5 और 6 अगस्त को यूपी के कई स्थानों पर घने बादल छाए रहेंगे और इसके साथ ही हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मॉनसून ट्रफ में बदलाव से मंगलवार को लखनऊ में हल्की बारिश के बाद बुधवार से झमाझम के आसार हैं.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 6 अगस्त को यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अलग-अलग जगह पर भारी बारिश हो सकती है.मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. मंगलवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके बुधवार से रफ्तार पकड़ने के आसार हैं. पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही उत्तर प्रदेश में आज भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यूपी के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 6 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
कैसे रहेंगे अगले दो से तीन दिन
मौसम विभाग के मुताबिक 7 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर भारी बारिश व बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार है. 8 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 9 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी. 10 अगस्त और 11 अगस्त को पश्चिमी एवं पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ .
MEDIA BULLETIN DATED 05.08.2024 pic.twitter.com/LHCw4Tg6o8
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) August 5, 2024
यूपी में बारिश के आसार (UP Weather)
मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार तक के लिए भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश होने के आसार है. यूपी के ललितपुर,इटावा, मैनपुरी, अयोध्या, लखनऊ , वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, बरेली,मथुरा, झांसी, लखीमपुर खीरी, देवरिया, रामपुर, शाहजहांपुर, बस्ती, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली,सोनभद्र, भदोही में बादल गरजने के साथ बरस भी सकते हैं. इन इलाकों में वज्रपात के भी आसार है.
कैसा रहा पिछले 24 घंटों का तापमान
अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो रविवार को प्रदेश में यह 36.6 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 23.0 डिग्री सेल्सियस तो गोरखपुर में 27.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
यह भी देखें:PHOTOS: चारधाम यात्रा में केदारनाथ से सोनप्रयाग तक तबाही की तस्वीरें, हजारों यात्रियों को बचाने का महाअभियान