रोपवे-क्रिकेट स्‍टेडियम से लेकर रिंग रोड एयरपोर्ट तक...नए साल में गाजीपुर-जौनपुर चंदौली को काशी पहुंचना और आसान होगा

नए साल का आगाज हो चुका है. यूपी के कई शहरों में विकास के पंख लगे हैं तो कई शहरों में सौगात मिलने वाली है. पीएम सिटी वाराणसी में विकास की कई छोटी-बड़ी परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है.

अमितेश पांडेय Jan 02, 2025, 16:01 PM IST
1/14

वाराणसी को नए साल में क्‍या?

पीएम सिटी वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम, रोपवे, रिंग रोड फेज दो और लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का विस्‍तार, नया टर्मिनल समेत कई परियोजनाएं मिलने की उम्मीद है. 

2/14

नए टर्मिनल का निर्माण

पीएम मोदी ने अक्टूबर, 2024 में लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के विस्‍तारीकरण और नए टर्मिनल के निर्माण की नींव रखी थी. इसके लिए पीएम मोदी ने 2870 करोड़ रुपये भी दिए. 

3/14

वाराणसी एयरपोर्ट

इसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर एक साथ कई विमान लैंडिंग कर सकेंगे. इसके अलावा वाराणसी में इस समय लगभग 700 करोड़ से अधिक की 50 से अधिक परियोजना पर कार्य चल रहा है. 

4/14

क्रिकेट स्‍टेडियम

वहीं, वाराणसी के लोगों को क्रिकेट स्‍टेडियम की भी सौगात मिलने वाली है. गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है. इसके निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इसमें 330 करोड़ रुपये बीसीसीआइ खर्च कर रही है. 

5/14

इन राज्‍यों को भी फायदा

इस क्रिकेट स्‍टेडियम के बनने से न केवल यूपी, बल्कि बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का मौका मिलेगा. यहां राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी की भी हो सकेगी. 

6/14

तीसरा स्‍टेडियम

कानपुर और लखनऊ के बाद वाराणसी में तीसरा स्टेडियम बन रहा है. जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. पीएम मोदी ने 23 सितंबर को राजातालाब के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था. 

7/14

कितने दर्शक बैठ सकेंगे

क्रिकेट स्‍टेडियम के बनने में 30 महीने का समय लगेगा. यह स्‍टेडियम 30.86 एकड़ में फैला होगा. यहां एक बार में 30 हजार दर्शक एक साथ बैठ कर मैच देख सकेंगे. 

8/14

यूपी कॉलेज

साथ ही यूपी कॉलेज के हाकी मैदान में एस्‍ट्रोटर्फ लगाने का काम तेजी से चल रहा है. वाराणसी का यह तीसरा हाकी मैदान होगा जहां एस्ट्रोटर्फ लगा होगा. 

9/14

एस्‍ट्रोटर्फ का काम तेज

एस्‍ट्रोटर्फ लग जाने के बाद हाकी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अभ्यास कराया जा सकेगा. साथ ही बीएचयू के हाकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ लगाया गया है. 

10/14

रिंग रोड फेज दो का काम

वाराणसी के लोगों को जाम से भी निजात मिलने वाली है. रिंग रोड फेज दो का काम नए साल से शुरू होने की उम्‍मीद है. 950 करोड़ की लागत से साल 2019-20 में शुरू यह प्रोजेक्ट अब अंतिम दौर में है.

11/14

फेज दो में क्‍या

वाराणसी में ही गंगा पर एक पुल का निर्माण हो रहा है. इसके बनते ही गाजीपुर, बिहार, जौनपुर और आजमगढ़ से आने वाले रिंग रोड फेज वन पकड़ आसानी से चंदौली जा सकेंगे. 

12/14

पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वहीं, वाराणसी के लोगों को रोपवे की भी सौगात मिलने वाली है. देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का काम अंतिम दौर में है. कैंट, भारत माता मंदिर (विद्यापीठ) और रथयात्रा में रोपवे स्टेशन तैयार हो चुका है. 

13/14

रोपवे के ये स्‍टेशन तैयार

रोपवे योजना में फसाड से जुड़े कार्य हो रहे हैं. स्टेशन की दीवारों और फर्श पर चुनार का स्टोन लगाया जा रहा है. हर स्टेशन पर बड़े आकार में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का शिखर, त्रिशूल और डमरू लगेगा.

14/14

चार किमी. लंबा रोपवे

करीब आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से 3.75 किलोमीटर लंबा रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. वाराणसी कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन को गोदौलिया से जोड़ा जा रहा है. पर्यटकों को कैंट स्टेशन से श्रीकाशी विश्वनाथधाम तक पहुंचना आसान हो जाएगा. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link