संकल्प दुबे/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) आ सकते हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री दीपावली (Diwali) से पहले ही अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की योजनाओं का तोहफा देंगे. पीएम मोदी प्रस्तावित दौरे में काशीवासियों को पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 32 परियोजनाओं की सौगात देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नैनीताल की हसीन वादियों में आशिकी के 'लवर बॉय' राहुल रॉय, युवाओं से कर रहे नशे से दूर रहने की अपील


ये है पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे ही वाराणसी पहुंचेंगे और दोपहर बाद सिद्धार्थनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दीपावली से ठीक पहले वाराणसी दौरे पर 25 अक्तूबर को पीएम मोदी करीब ढाई घंटे रुकेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम में पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे रिंग रोड किनारे स्थित जनसभा स्थल पर जाएंगे और वहां परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से ही वे सिद्धार्थनगर चले जाएंगे. 


काशी को देंगे 32 परियोजनाओं की सौगात 
वाराणसी में पीएम मोदी काशी को देंगे 32 परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण होने वाली 5000 करोड़ की परियोजनाओं की सूची तैयार कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पूर्ण हो रही परियोजनाओं की समीक्षा की. संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए. खबरों के मुताबिक जनसभा स्थल से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात देंगे. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल से इलेक्ट्रिक बसों की योजना को हरी झंडी दिखाएंगे, वैसे ही ये इ-बसें रिंग रोड पर दौड़ने लगेंगी.


Ram Navami 2021: देश में धूमधाम से मनाई जा रही दुर्गा नवमी, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई


पिछली बार दी थी 1500 करोड़ रुपये की सौगात
बता दें कि पिछली बार 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए थे और करीब 1500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की उन्होंने सौगात दी थी, जिसमें रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी शामिल था. 


जंगल में बसा है लेहड़ा देवी का मंदिर, अज्ञातवास के दौरान मां ने पांडवों का दिया था जीत का आशीर्वाद


WATCH LIVE TV