Durga Navami: देश में धूमधाम से महानवमी (Maha Navami) मनाई जा रही है. मंदिरों में भक्ति की भीड़ मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानवमी की बधाई दी है.
Trending Photos
Maha Navami 2021: आज शरदीय नवरात्रि 2021 की नवमी तिथि है. इसे महानवमी कहा जाता है. आज पूरे देश में धूमधाम से महानवमी (Maha Navami 2021) मनाई जा रही है. महानवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानवमी की बधाई दी है.
योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कू एप पर रामनवमी की बधाई दी., माँ दुर्गा महानवमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। माँ सिद्धिदात्री से प्रार्थना है कि हम सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हों और प्रत्येक प्रदेशवासी सदैव स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल रहे।
गोरखपुर में हैं सीएम योगी करेंगे, कन्या पूजन
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. योगी भी आज मंदिर में कन्या पूजन करेंगे. मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम योगी गोरक्षपीठाधीश्वर मां भगवती की प्रतीक स्वरूप नौ कन्याओं के पांव पखारकर उनका पूजन करेंगे. फिर सीएम कन्याओं को अपने हाथ से खाना भी खिलाएंगे. गौरतलब है कि योगी सालों से नवमी के दिन कन्या पूजन करते आ रहे हैं.
जंगल में बसा है लेहड़ा देवी का मंदिर, अज्ञातवास के दौरान मां ने पांडवों का दिया था जीत का आशीर्वाद
WATCH LIVE TV