Judicial Officers Transfer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में न्यायिक अधिकारियों (Judicial Officers) के एक बार फिर से तबादले किए गए हैं. प्रदेश में 9 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है और इनकी नई जगह पर तैनाती की गई है.  इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court)  के रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक हमीरपुर के जिला जज अनुपम गोयल को मुजफ्फरनगर परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश (Chief Justice) बनाया गया है। जबकि, मुजफ्फरनगर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्यनंद उपाध्याय को मेरठ कॉमर्शियल कोर्ट का पीठासीन अधिकारी नियुक्ति किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनका हुआ तबादला
अधिसूचना के मुताबिक चित्रकूट के जिला जज विष्णु कुमार शर्मा को हमीरपुर का जिला जज, औरया मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी विकास कुमार-प्रथम को चित्रकूट के जिला जज, महराजगंज के जिला जज जय प्रकाश तिवारी को कानपुर देहात का जिला जज, रामपुर के जिला जज अचल सचदेव को आजमगढ़ परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश, मेरठ कॉमर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी नीरज कुमार को महराजगंज का जिला जज, रायबरेली परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी को रामपुर का जिला जज, फतेहपुर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश्वर शुक्ला को गोरखपुर परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है.  इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने सूची जारी की है.


यूपी में जिला जज रैंक के 10 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
इससे पहले 6 सितंबर को यूपी में न्यायिक अधिकारियों (Judicial Officers) के तबादले किए गए थे. प्रदेश में जिला जज रैंक के 10 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया था और इनकी नई जगह पर तैनाती की गई थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती (Rajiv Bharti) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी. 


Vinayak Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी न देखें चांद, लगता है कलंक, दोष से बचने के लिए करें ये उपाय


UP Gold Silver Price Today: यूपी में गिरे सोने और चांदी के भाव, जानें लखनऊ में क्या भाव मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड