Sawan 2023: सावन के पहले सोमवार लाखों भक्तों का बाबा विश्वनाथ धाम में लगा तांता, स्वागत में बरसाए गए पुष्प
Varanasi Hindi News: बाबा विश्वनाथ का को जला चढ़ाने के लिए उनके धाम पर कांवरियों की कतार मध्य रात्रि से लगने लगी और शिवभक्तों के लिए रेड कार्पेट भी बिछाई गई और उनके स्वागत में फूल बरसाए गए.
वाराणसी : सावन का पहला सोमवार शिव भक्तों के लिए एक बड़ा उत्सव है. अगर शिव की बात आती है तो वाराणसी का ध्यान आता है जहां पर बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए मध्य रात से भक्तों का तांता लगा है. भक्त शिव के धाम में उमड़े हैं. विश्वनाथ मंदिर की तरफ जाती सड़कों पर भोलेनाथ के जयकारे हर-हर महादेव सुनाई दिए. भक्त बोलबम कहते रहे. वहीं मध्य रात्रि में ही मंदिर प्रशासन ने रेड कार्पेट शिवभक्तों के लिए बिछवाई और उनके स्वागत में फूल बरसाए.
गर्भगृह में प्रवेश नहीं
हालांकि, रविवार की सुबह मंगला आरती से ही जलाभिषेक के लिए भक्त पहुंचने लगे थे और समय बीतने के साथ कतार भी लंबी होती गई. शयन आरती तक भक्तों की संख्या 2.10 लाख पहुंच गया. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी है सुनील कुमार वर्मा जिनके मुताबिक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को पांच से सात लाख की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन का आनुमान है. गर्भगृह में प्रवेश के साथ ही स्पर्श दर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है. बाहर से ही झांकी दर्शन किया जा सकेगा और बाहर लगे पात्र से ही बाबा का जलाभिषेक किया जा सकेगा. एक अलग लाइन में कांवरिए होंगे.
चप्पे-चप्पे की निगरानी
सावन के पहले सोमवार के मौके पर बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक, दर्शन और पूजन हेतु आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र की सुरक्षा पुख्ता की गई है. चार जोन और 13 सेक्टर में विभाजित किया गया है. विश्वनाथ धाम के आसपास पुलिस के छह उद्घोषणा सेंटर भी बनाए गए हैं. इनकी संबद्धता कंट्रोल रूम से भी होगी. आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के 25 कमांडो जो कि लखनऊ से आए हैं उनको भी तैनात किया गया है.
आधिकारियों की तैनाती
कमिश्नरेट की पुलिस के अलावा यहां पर सुरक्षा के लिए चार एडिशनल एसपी की अगुआई में बाहर से आए 85 दरोगा की तैनाती, 600 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की तैनाती और छह डिप्टी एसपी और पीएसी के दो उप सेनानायक को मौके पर तैनात कर दिया गया है. सीसी कैमरों की भी निगरानी के लिए मदद ली जा रही है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड के साथ ही दमकल कर्मी भी सतर्क है और स्थानीय अभिसूचना इकाई के कर्मी की भी मेला क्षेत्र में मौजूदगी है.
और पढ़ें- यूपी में मौसम का कहर, भारी बारिश से 5 और पानी में डूबने से 12 की मौत, बिजली गिरने से 17 लोग झुलसे
चेहरा छिपाते छिपाते SDM ज्योति मौर्या पहुंचीं लखनऊ, वीडियो हुआ वायरल