UP News : यूपी में मौसम का कहर, भारी बारिश से 5 और पानी में डूबने से 12 की मौत, बिजली गिरने से 17 लोग झुलसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1772676

UP News : यूपी में मौसम का कहर, भारी बारिश से 5 और पानी में डूबने से 12 की मौत, बिजली गिरने से 17 लोग झुलसे

Raebarelly News : उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर इस कदर बरप रहा है कि लोगों की मौत की खबरे सामने आ रही है. भारी बारिश से 5 तो वहीं पानी में डूबने से 12 की जान गई और बिजली गिरने से 17 लोगों के झुलसने की खबर है.

Lightning Facts  (फाइल फोटो)

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जैसे मौसम ने तबाही मचा दी है. कोतवाली क्षेत्र के चंदूलाल का पुरवा मजरे अंबारा पश्चिम गांव का हाल ऐसा है कि यहां पर रविवार को शाम के समय मवेशी चराने गए 8 बच्चे आकाशीय बिजली की जद में आ. इनमें से दो बच्चे अनिल और प्रदीप की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 

फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है. राहत आयुक्त की माने तो प्रदेश में बीते 24 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या 17 और पानी में डूबने से हुई मौत 12 है. वहीं भारी बारिश के कारण 5 लोगों की जान गई. 

आकाशीय बिजली का कहर 

अगर बात करें आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग जिलों से तो यह संख्या कुछ इस तरह है कि- 
बागपत, इटावा, उन्नाव, आगरा और बलिया में एक-एक
जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज और गाजीपुर में दो-दो
मैनपुरी में गई जान की संख्या चार है. 

पानी में डूबने से मौत

पानी में डूबने से हुई मौतों की बात करें तो संख्या कुछ इस तरह है कि-
संत कबीर नगर में हुई मौत एक
बदायूं में हुई मौतों की संख्या दो
बरेली में हुई मौतों की संख्या चार 
रायबरेली में हुई मौतों की संख्या पांच है. 
अतिवृष्टि से एटा, कन्नौज और कौशाम्बी में एक-एक
मुजफ्फरनगर में इसी कारण दो की जान गई. 

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अगल कारणों जैसे आकाशीय बिजली गिरने व पानी में डूबने और भारी बारिश से हुई मौतों के लिए शोक जताया है. दिवंगतों के आश्रितों को सीएम ने चार-चार लाख रुपये की मदद राशि त्वरित रूप से वितरित करने के लिए निर्देशित किया है. सीएम ने शोक संतप्त परिवारजनों के दुख के प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हुए अलग-अलग  प्राकृतिक आपदाओं में हुए घायलों के उपचार के निर्देश जारी किए हैं.

और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 10 July 2023: दैनिक राशिफल में जानिए किस जातक को होगा धन लाभ, सावन के सोमवार का दिन कैसा रहेगा?

Weekly Horoscope: देखें 10 से 16 जुलाई का साप्ताहिक राशिफल, मेष-वृश्चिक राशि वाले सावधान, सिंह-तुला के बनेंगे सारे काम

Trending news