पूर्वांचल में गैंगस्टर के घर में पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा, कारतूसों की किस्म देख कर दंग रह गए पुलिसकर्मी
भूमि विवाद में गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले गैंगस्टर राहुल सिंह के घर से से साथ- साथ कई अलग- अलग किस्म के कारतूस के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट, टेलीस्कोप व वाटी-टाकी जैसी प्रतिबंधित चीजें भी मिली हैं.
पुलिस के हाथ गैंगस्टर राहुल सिंह के बड़ागांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव स्थित घर से पुलिस को असलहों का जखीरा लगा है. भूमि विवाद में गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले गैंगस्टर राहुल सिंह के घर से से साथ- साथ कई अलग- अलग किस्म के कारतूस के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट, टेलीस्कोप व वाटी-टाकी जैसी प्रतिबंधित चीजें भी मिली हैं. वहीं सभी सामान जब्त करके इस मामले में पुलिस ने राहुल सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. जो भी असलहे बरामद किए गए है, उनके लाइसेंस राहुल सिंह के नाम व अन्य दूसरे लोगों के नाम है.
पुलिस ने किया खुलासा
एडीसीपी गोमती जोन टी. सरवनन अनुसार फत्तेपुर में बीते बुधवार की सुबह 8 बजे सेवानिवृत्त सेना के जवान अरविंद सिंह का राहुल सिंह, उसके भाई कर्ण सिंह और साथी दीना सरोज, राजू गोड़ से जमीन को लेकर झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में राहुल सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अरविंद सिंह पर गोली चला दी लेकिन वह बच गए. इस पूरी घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी बड़ागांव राजकुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचते तब राहुल और उसके साथी मौके से भाग निकले. हाल ही में जानकारी मिली है कि राहुल सिंह घर पर ही मौजूद है. इस जानकारी के अनुसार राहुल सिंह व उसके भाई को को फत्तेपुर से व राजू गोड़ को नामापुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये सामान हुआ बरामद
आपको बता दें कि राहुल सिंह पर रोहनिया थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है, राहुल सिंह के घर से
स्मूथ बोर ब्रीच लोडिंग (एसबीबीएल) गन 12 बोर, कार्बाइन रायफल, रायफल 30 बोर, चाकू, बुलेट प्रूफ जैकेट, चार खाली मैगजीन, ड्रैगन लाइन, दो स्कोप (दूरबीन), तीन वाकी टाकी, दस मोबाइल सेट, 179 कारतूस, समेत 284 खोखा बरामद किए गए है. पुलिस खुलासा किया है कि सभी असलहे लोड थे. ताकी मौका पड़ने पर तुरंत फायर किया जा सके. बरामद किए गए सभी लाइसेंसो की भी जांच की जाएंगी. पता किया जाएगा कि इतनी मात्रा में कारतूस गैंगस्टर को कैसे मिले.
यह भी पढ़े- 6 फेरों के बाद शादी के मंडप में गिरा दूल्हा, दुल्हन के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद बैरंग लौटी बारात