Purvanchal University: जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में रविवार रात छात्राओं ने हंगामा किया. छात्राओं ने शिकायत किया कि उन्हें एक अनजान नंबर से बार-बार अश्लील कॉल और धमकियां मिल रही थीं. इससे घबराई छात्राओं ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं, एक छात्रा हुई बेहोश
यूनिवर्सिटी के मीराबाई गर्ल्स हॉस्टल के छत्राओं ने आशंका जताई कि बाथरूम और टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाया गया है. जिससे उनकी प्राइवेसी खतरे में है. इसी डर के कारण छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए शाहगंज मार्ग को भी जाम कर दिया. प्रदर्शन के दौरान तनाव के चलते एक छात्रा बेहोश हो गई, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.


पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि छात्राओं के लगभग आधा दर्जन मोबाइल पर एक ही नंबर से अश्लील कॉल आ रही थी. पुलिस ने फोर्स और सर्विलांस टीम को तैनात कर दिया है और कॉल करने वाले नंबर की जांच शुरू कर दी गई है.


प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस प्रशासन ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, हॉस्टल के सुरक्षा इंतजामों को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है.


इसे भी पढे़: Chanakya Fellowship: यूपी की इस यूनिवर्सिटी की अच्‍छी पहल, हर महीने 80 हजार तक का स्टाइपेंड


इसे भी पढे़: Dev Deepawali 2024: काशी में देव दिवाली पर जुटीं बड़ी हस्तियां, 17 लाख दीयों से जगमगा उठा वाराणसी