नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित एसबीआई ब्रांच में तीन लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि इस चोरी को एक 12 साल के बच्चे ने अंजाम दिया है. ये पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें बच्चा पैसों से भरा बैग बैंक से बाहर ले जाता नजर आया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी बच्चे की भी तलाश जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा लाल और काली रंग की टी-शर्ट व ब्लू जींस पहना नजर आ रहा है. बैंक में कर्मचारियों के साथ ही काफी लोग मौजूद थे. इस बीच बच्चे ने मौका पाकर हरे रंग का एक बैग उठा लिया और फिर तेजी से चलता हुआ बैंक से बाहर निकल गया. इस दौरान वो पीछे मुड़कर देखता रहा कि कोई उसका पीछा तो नहीं कर रहा है.



पुलिस ने शुरू की जांच
पैसों से भरे बैग के चोरी होने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया. मामले के बारे में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने बैंक ब्रांच पहुंचकर जब वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सभी हैरान रह गए. उन्हें भी ये नहीं सोचा था कि लाखों की इस चोरी को एक बच्चे ने अंजाम दिया होगा.


प्रिंसिपल ने 7 छात्रों की हथेली जलाई, चोरी पकड़ने के लिए मोमबत्ती पर रखवाया था हाथ


पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अपनी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि चोरी हुए बैग में तीन लाख रुपये कैश रखे हुए थे. वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.