VIDEO: BJP MLA के बिगड़े बोल, कहा- `जो अफसर कार्यकर्ताओं का सम्मान न करे, उसे जूता मारो`
यूपी के ललितपुर जिले में बीजेपी से सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि ऐसे कर्मचारी और अधिकारी जल्द से जल्द 2 महीने के अंदर सुधर जाएं. कार्यकर्ताओं का सम्मान करें वरना वो जूतों से मारेंगे.
ललितपुर : यूपी के ललितपुर जिले में बीजेपी से सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने मंच से सपा बसपा मानसिकता के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुधर जाने की नसीहत दे डाली. अगर कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया गया तो ऐसे अधिकारियों को जूतों से पीटने की उन्होंने छूट देने की बात तक कह दी. उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारी और अधिकारी जल्द से जल्द 2 महीने के अंदर सुधर जाएं. कार्यकर्ताओं का सम्मान करें वरना वो जूतों से मारेंगे.
सदर विधायक की ओर से ऐसा कहे जाने के दौरान कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ और क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा भी मौजूद थे. BJP विधायक से जब इस मामले में ज़ी मीडिया ने बात की तो उन्होंने यह स्वीकार करते हुए कहा कि जहां एक ओर हमारा कार्यकर्ता छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकता है, वहीं जिले के अवैध खनन में लिप्त भूमाफिया को भ्रष्ट अधिकारी संरक्षण दिए हुए हैं. पिछले 2 साल से लगातार ऐसे भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, जिनके लिए ही मैंने जूते मारने की बात कही है. उनकी मंशा नहीं थी लेकिन भावना में उनके मुंह से ये शब्द निकल गए.
झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से आक्रोश थोड़ा ज्यादा हो गया, विधायक इस तरह के व्यक्ति नहीं हैं. दरअसल जब विधायक ने जूते मारने की बात कही थी, तब सांसद भी उसी मंच पर थे. झांसी में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वहां कुछ घटनाएं ऐसी हुई थीं जिनमें लोगों ने गलत बर्ताव किया था. कुछ हमारे कार्यकर्ताओं से कह दिया. उन्होंने उनका पक्ष ले लिया. मंच पर यह कहना जरूरी नहीं था. दर्द तो है लेकिन वह मंच उपयुक्त नहीं था यह बात कहने के लिए.