BJP MLA के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बडौत विधानसभा से बीजेपी के विधायक केपी मलिक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी शख्स अपने हाथों में धारदार हथियार लिए हुए भी दिख रहा है.
कुलदीप चौहान/बागपत: बडौत विधानसभा से बीजेपी के विधायक केपी मलिक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी शख्स अपने हाथों में धारदार हथियार लिए हुए भी दिख रहा है. जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस ने आरोपी अनीश कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें अनीश कुरैशी दुकान में कुर्सी पर बैठा हुआ वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है और बडौत विधानसभा से बीजेपी के विधायक केपी मलिक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है इतना ही नहीं धमकी देने वाला आरोपी हाथों में धारदार हथियार भी लिए हुए दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के बाद अब रेलवे फिर अहम भूमिका के लिए तैयार
सीओ बडौत आलोक सिंह का कहना है कि वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया है और सोशल मीडिया पर पुलिस नजर बनाए हुए है और इस तरह की वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
watch live tv: