कोरोना काल में मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के बाद अब रेलवे फिर अहम भूमिका के लिए तैयार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand694614

कोरोना काल में मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के बाद अब रेलवे फिर अहम भूमिका के लिए तैयार

कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे अहम भूमिका निभा रही है. भारतीय रेलवे राज्यों को 5,231 कोविड देखभाल केन्द्र उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयार है. मंडल रेलवे कार्यालयों ने इन कोचों को क्वॉरंटीन केन्द्र में परिवर्तित कर दिया है.

भारतीय रेलवे ( फाइल फोटो)

लखनऊ : कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे अहम भूमिका निभा रही है. भारतीय रेलवे राज्यों को 5,231 कोविड देखभाल केन्द्र उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयार है. मंडल रेलवे कार्यालयों ने इन कोचों को क्वॉरंटीन केन्द्र में परिवर्तित कर दिया है. उत्तर प्रदेश ने क्वॉरंटीन केन्द्र के लिए 24 रेलवे स्टेशनों के नाम तय किए हैं.

राज्यों को मिलेगी रेलवे से मदद
इन कोचों को ऐसे क्षेत्रों में उपयोग किया जा सकता है, जहां राज्य सुविधाओं के लिहाज से कमजोर पड़ गए हैं और कोविड के संदिग्ध और पुष्ट दोनों तरह के मामलों के आइसोलेशन के लिए क्षमताएं बढ़ाए जाने की जरूरत है. ये सुविधाएं एमओएचएफडब्ल्यू और नीति आयोग द्वारा विकसित एकीकृत कोविड योजना का हिस्सा हैं.

85 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी सुविधा
देश के 215 स्टेशनों में से रेलवे द्वारा 85 स्टेशनों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं राज्यों के अनुरोध पर बाकी 130 स्टेशनों पर ऐसी स्थिति में ही कोविड देखभाल कोच उपलब्ध कराए जाएंगे जब वे कर्मचारी और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने पर सहमत होंगे. भारतीय रेल ने इन कोविड देखभाल केन्द्रों के लए 158 स्टेशनों को वॉटरिंग और चार्जिंग सुविधाओं के साथ तैयार रखा है.

ये भी पढ़ें: दुनिया की टॉप 1000 यूनिवर्सिटी में BHU भी शामिल, कृषि शोध में लगाई लंबी छलांग

आपको बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) के दिशानिर्देशों के तहत कुछ राज्य सरकारों ने रेलवे के सामने अपनी मांगें रखी हैं. रेलवे ने राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों को कोच आवंटित कर दिए हैं.

WATCH LIVE TV:

 

Trending news