नहीं देखा होगा 100 किलो का गोल्ड बर्गर, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने की लगेगी ललक
आगरा के पांच सितारा होटल ग्रांड मर्क्यूर के नाम एक और बड़ा खिताब जुड़ गया है. होटल का दावा है कि उसने दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड बर्गर बनाया है. इसका वजन लगभग 100 किलो है. खास बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जिस तरह से मोटे अनाज को इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है, इस बर्गर में भी ज्यादातर मोटे अनाज का इस्तेमाल किया गया है.