महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए पक रहे खाने में इंस्पेक्टर ने डाल दी धूल, अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो
Akhilesh Yadav : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिसकर्मी का खाने में मिट्टी डालने का एक वीडियो पोस्ट किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के एक्स, फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफार्मों पर यह वीडियो शेयर किया है. 9 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है. ईंट के बने जल रहे चूल्हे पर रखे बड़े–बड़े बर्तनों में खाना पकाया जा रहा है. खाना पका रहे लोगों के बीच एक खाकी वर्दी पहने पुलिसकर्मी ने एक बड़े (पोनिया) छनने से खाने में मिट्टी डालते दिख रहा है. सपा अध्यक्ष ने लिखा, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है, उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है, जनता संज्ञान ले.