हरियाणा की सीमा पर चली गई 2600 एकड़ जमीन, किसानों का खैर उपचुनाव बहिष्कार का ऐलान
Aligarh Khair Seat: यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान पड़ेंगे. ऐसे में अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर वोटिंग से पहले आधा दर्जन से ज्यादा गांव के किसानों और ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सीमा विवाद संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने कहा है उनकी 2600 एकड़ जमीन नहर कटने के कारण हरियाणा की सीमा में चली गई है. जिस पर हरियाणा के किसान लगातार कब्जा कर रहे हैं और अलीगढ़ प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में उन्होंने उपचुनाव में वोटो के बहिष्कार करने का ऐलान किया है.