WATCH VIDEO मुश्किल में बाबा बागेश्वर!, लंकेश पर टिप्पणी कर घिरे धीरेंद्र शास्त्री
मथुरा : मथुरा में लंकेश भक्त मंडल ने बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मानहानि का आरोप लगाया है. लंकेश भक्त मंडल के संयोजक ओमवीर सारस्वत ने कहा कि रावण के वंशजों की सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से तुलना करना गलत है. लंकेश भक्त मंडल धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी की घोर निंदा करता है. इतना ही नहीं लंकेश भक्त मंडल का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.