सिरफिरे आशिका का धमकी भरा वीडियो वायरल, कहा तेरी बेटी सिर्फ मेरी है...
Baghpat Crazy Lover Video Viral : बागपत के एक सिरफिर आशिका का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोघट थाना क्षेत्र के कान्हड़ गांव निवासी अंकित काटा नाम का शख्स लड़की के पिता का नाम लेकर कह रहा है कि तेरी बेटी सिर्फ मेरी है, इसकी शादी किसी और से की तो गोली से उड़ा दूंगा.