WATCH VIDEO बांग्लादेश की `सीमा हैदर` ने काटा बवाल, एक साल का बच्चा लेकर पहुंची नोएडा पुलिस कमिश्नर के दफ्तर
Sonia Akhtar : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है. सीमा हैदर की तरह ही बांग्लादेश से एक और महिला अपने बच्चे के साथ नोएडा पहुंच गई है. नोएडा आई सोनिया अख्तर का आरोप है कि उसके पति ने बांग्लादेश में मुस्लिम धर्म अपनाया था और उसके साथ निकाह करके पिछले 2 साल से साथ रह रहे थे. सोनिया ने नोएडा पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई है.