WATCH VIDEO सीमा भाभी से दो कदम आगे निकली, प्यार के लिए धर्म बदला, जेल गई, फिर कर ली शादी
अजय कश्यप/बरेली : कहते हैं प्यार धर्म की दीवारों को नहीं मानता. ऐसा ही एक मामला बरेली से सामने आया है. यहां इकरा बी नाम की एक मुस्लिम युवती ने अपने प्यार के लिए हिन्दू धर्म को स्वीकार कर लिया और इकरा बी अब प्रीति बन गई. दरअसल, बरेली के सिरौली निवासी इकरा बी की मुलाकात बॉलीबॉल मैच खेलते हुए रामपुर के टांडा निवासी आकाश से हुई थी. दोनों में प्यार परवान चढ़ा तो चोरी-छिपे मिलना-जुलना शुरू कर दिया. परिवार वालों ने विरोध किया तो दोनों साल 2021 में घर से भाग गए. इसके बाद इकरा बी के पिता ने सिरौली थाने में आकाश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया.