Video: बिल्ली पर बवाल, पुलिस थाने में घंटों लगी पंचायत, पुलिस ने अजब-गजब आइडिया से खोजा असली मालिक
श्रवण पंडित/शामली: शामली के कांधला कस्बे में एक बिल्ली के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्ष थाने पहुंचे वहां भी घंटों पंचायत होती रही. पुलिस भी उलझी रही किसी निर्णय पर नहीं आ सकी. बाद में पुलिस के अनोखे तरकीब से फैसला हो सका और बिल्ली के मालिकाना हक का पता चल सका. यह मामला जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला का है.