Video: आप भी बन सकते हैं मसीहा!, कैसे हार्ट अटैक से सड़क पर गिरे बुजुर्ग की देवरिया के दारोगा ने बचा ली जान
Deoria Viral Video: देवरिया में शनिवार सुबह को पुलिस लाइन के पास अचानक एक स्कूटी सवार को हार्ट अटैक आ गया. इस पर स्कूटी सवार बुजुर्ग सड़क पर गिर गया. पुलिस लाइन के समीप मार्निंग वॉक कर लौट रहे डायल 112 के दारोगा ने तुरंत बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरू कर दिया. करीब पांच मिनट तक सीपीआर देने के बाद बुजुर्ग होश को होश आ गया. दारोगा की सूझबूझ से बुजुर्ग की जान बच गई. लोग दारोगा विनोद कुमार सिंह की तारीफ कर रहे हैं.