यूपी में फिर थप्पड़कांड!, अवैध खनन की जांच करने पहुंचे SDM को जड़ दिया थप्पड़
गौरव तिवारी/कासगंज : यूपी के कासगंज में नगर पंचायत अध्यक्ष चमन पर एसडीएम से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि एसडीएम नगर पंचायल अध्यक्ष के ईंट भट्ठे की जांच करने गए थे, इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चमन भी आ गए. दोनों में कहासुनी होने लगी. इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो भी वायरल हो गया. वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है. इसमें एसडीएम पर 10 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं.