VIDEO ब्वॉयफ्रेंड की तलाश में 2746 किलोमीटर दूर पहुंची दुबई की गर्लफ्रेंड, प्रेमी के घर के बाहर डाला डेरा
Basti video viral : यूपी में सीमा हैदर जैसी एक और घटना सामने आई है. दरअसल, दुबई की एक महिला अपने प्रेमी को ढ़ंढते हुए बस्ती पहुंच गई है. उधर, प्रेमिका के आने की भनक लगते ही प्रेमी अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर रफूचक्कर हो गया है.