`सिम्बा` और `सुल्तान` के पंजे होंगे पीले, शेरनी की तलाश में इटावा लाइन सफारी के अफसर
Etawah Safari Park: इटावा लाइन सफारी में शेरों के लिए शेरनी की तलाश की जा रही है. इसके लिए इटावा सफारी प्रबंधन शेरनी की तलाश कर रहा है. दरअसल, इटावा लाइन सफारी में सिम्बा और सुल्तान दो शेर रह रहे हैं. दोनों की उम्र 8 साल हो गई है. सफारी प्रबंधन अब इन दोनों के हाथ पीले करना चाह रहा है. इसके लिए शेरनी की तलाश है. सफारी प्रबंधन गुजरात के जू को मेल भेजकर दो शेरनी भेजने की मांग की है. बता दें कि वर्तमान में इटावा सफारी में 15 शेर शेरनी हैं. सिम्बा और सुल्तान का इनका खून का रिश्ता है, यही वजह है कि दूसरे जू से शेरनी की तलाश की जा रही है. सफारी प्रबंधन का कहना है कि ऐसी शेरनी की तलाश है जो जंगल में हुई है.