किंग कोबरा को प्रेमिका की तरह Kiss कर रहा नशेड़ी, मौत से खेलने का वीडिया वायरल
Firozabad Viral Video: फिरोजाबाद के हिमायूंपुर क्षेत्र में नशे में धुत एक शराबी नाले में गिर गया. इस बीच नाले में एक सांप तैरते हुए पास पहुंच तो शराबी ने उसे पकड़कर Kiss करना शुरू कर दिया. गनीमत रही कि सांप ने उसे डंसा नहीं. शराब के नशे में सांप को Kiss करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घंटों मशक्कत के बाद से नाले से बाहर निकाला गया.