आभा पॉल की कातिलाना अदा पर फिदा हुए लोग, गंदी बात एक्ट्रेस का नया वीडियो वायरल
Aabha Paul Video: 'गंदी बात' एक्ट्रेस आभा पॉल के चर्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हैं. हाल ही में आभा पॉल ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें आभा पॉल की कातिलाना अदाएं देख लोग उनपर फिदा हो रहे हैं. आभा पॉल ने कैमरे के आगे हॉट पोज दिए हैं. आभा पॉल की अदाएं देख लोगों हार्ट इमोजी भेज रहे हैं. उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट आ रहे हैं.