बच्चों की थाली में `बीमारी` परोस रहा स्कूल, छोले में रेंगते कीड़े का वीडियो वायरल हुआ तो डीएम ने बैठाई जांच
Gonda Viral Video: गोंडा के अटल आवासीय विद्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां छात्रों के खाने में कीड़ा निकलने पर हड़कंप मच गया. छोले में कीड़ा निकलने पर छात्र थाली लेकर सीधे प्रधानाचार्य के पास पहुंच गए. छात्रों का आरोप है कि आए दिन खराब खाना मिलता है. खाने में कीड़े निकलते रहते हैं. छात्रों ने कैंटीन संचालक पर कार्रवाई की मांग की है. डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.