Mirzapur Accident Video: मीरजापुर में ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में मारी टक्कर, 10 मजदूरों की मौत का वीडियो
Mirzapur Road Accident Video: मीरजापुर में गुरुवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रौली पर सवार 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. सभी मजदूर वाराणसी के रहने वाले थे. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. वहीं, पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है.