Video: कानपुर में बड़े हमले की योजना?, ऑन हाईवे गन हाउस से हथियार और सैकड़ों कारतूत क्यों उठा ले गए
Kanpur Armed Robbery : कानपुर के रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर चौराहे के पास काकादेव स्थित एक गन हाउस में चोरों ने धावा बोल दिया. अज्ञात चोरों ने बीती रात शटर का ताला तोड़कर चार बंदूकें और भारी मात्रा में कारतूस चोरी कर ले गए. सुबह चोरी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दो सिंगल बैरल और दो डबल बैरल की चार बंदूकें उठा ले गए. साथ ही दो एयर पिस्टल और भारी कारतूत भी गायब है.