डॉक्टरी करिए नेतागीरी नहीं..लखनऊ पुलिस ने CMO की गाड़ी से निकाले हूटर संग हेकड़ी
Lucknow Viral Video : यूपी में वीआईपी कल्चर पर सीएम योगी का एक्शन जारी है. यूपी पुलिस लगातार हूटरबाजों पर कार्रवाई कर रही है. इसी बीच लखनऊ पुलिस द्वारा सीएमओ की गाड़ी से हूटर उतरवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लखनऊ पुलिस हूटर और नीली बत्ती उतारने के बाद कह रही है डॉक्टरी करिए नेतागीरी नहीं..