इजराइल के विरोध में पोस्टरबाजी, लखनऊ की दीवारों पर ये अपील, देखें वीडियो
Lucknow Viral Video : इजराइल और हमास युद्ध के बीच लखनऊ में उज्मा परवीन फिर चर्चा में आ गई. उज्मा परवीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि उज्मा परवीन इजराइल की सामग्री का बहिष्कार करने की अपील कर रही हैं. NRC-CAA आंदोलन के दौरान उज्मा परवीन विवादों में आई थी.