महाकुंभ में गंगा-यमुना के घाटों पर लें फ्लोटिंग हाउस का मजा, चाय-नाश्ते के साथ मिलेंगे ये सुविधाएं
Floating House in Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ प्रयागराज में इस बार श्रद्धालुओं को फ्लोटिंग हाउस की सुविधा मिलेगी. यह फ्लोटिंग हाउस गंगा-यमुना नदी के घाटों से शुरू होकर संगम तक होंगे. इसमें गंगा स्नान के बाद आराम से कपड़े बदल सकेंगे. साथ ही चाय और नाश्ता भी कर सकेंगे. आवश्यकता पड़ने पर खाने-पीने की भी व्यवस्था हो सकेगी. फ्लोटिंग हाउस सरस्वती घाट, किला, अरैल आदि घाटों पर खड़े मिलेंगे.