कई सरहदें लांघ आसन वेटलैंड पहुंचे मेहमान परिंदे, अठखेलियां करते वीडियो वायरल

अमितेश पांडेय Sep 29, 2024, 12:35 PM IST

Uttarakhand First Conservation Reserve Asan Eetland: उत्तराखंड का पहला रामसर साइट आसन वेटलैंड विदेशी परिंदों से गुलजार हो गया है. देश के पहले कंजरवेशन रिजर्व आसन वेटलैंड में वर्तमान में विदेशी मेहमान परिंदों के स्‍वागत में विभाग लगा है. विदेशी मेहमान परिंदे देशी प्रजातियों के साथ ऐसे घुल मिल गए हैं, मानों मेहमाननवाजी कर रहे हों. प्रवासी परिंदों की संख्या ठंड के साथ ही बढ़ती चली जाएगी. उत्तराखंड में प्रवास को आने वाले विदेशी परिंदों की संख्या एक हजार से ज्‍यादा आंकी गई है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link