मिल्कीपुर में कितनी वोटों से जीत रही सपा?....सांसद डिंपल यादव का रोड शो के बाद बड़ा दावा
Dimple Yadav Road Show in Milkipur: सपा सांसद डिंपल यादव ने गुरुवार को मिल्कीपुर में भव्य रोड शो निकाला. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सपा सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में माहौल सपा के पक्ष में है. सपा सांसद ने दावा किया कि हम यहां भारी मतों के अंतर से जीतेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि हमारी संवेदना उनके साथ है, जिन्होंने अपना परिवार खोया है. ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि जो लोग घायल हैं, वह अति शीघ्र स्वस्थ हो. सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की.