वॉटर कूलर में प्यास बुझाने चले युवक को मिली दर्दनाक मौत, दिल दहलाने वाला वीडियो
Sambhal Viral Video : संभल में सड़क किनारे लगे वाटर कूलर में करंट उतर आया. पानी पीने के लिए पहुंचा युवक करंट की चपेट में आने से दम तोड़ दिया. मौत का लाइव मंजर देख आसपास के लोग सहम गए. लाइव मौत की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.