Viral Video: अंतिम संस्कार के लिए गठरी में बांधकर लाए महिला का शव, शर्मसार हुई संगम नगरी
Prayagraj Viral Video : संगम नगरी प्रयागराज से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां अंतिम संस्कार के लिए गठरी में बांधकर मजदूर को शव ले जाना पड़ा है. यहां महिला के शव को मजदूर पति गठरी में बांधकर शमशान घाट ले जा रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.