घर के सामंजस्य या फिर कहें घर को ही किसी की नजर लग गई है तो घर में सुंदरकांड का पाठ करें प्रतिदिन धूप-दिया जलाएं. इस उपाय को करने से घर के भीतर सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है और बुरी बलाएं दूर होती हैं.
बच्चे को नजर से बचाने के लिए एक तांबे के लोटे में पानी, ताजे फूल लेकर बच्चे के सिर पर11 बार उतारें. इसके बाद उस पानी को किसी पेड़ के नीचे या फिर गमले में डाल दें. इस उपाय को करते ही नजर दोष दूर हो जाएगा.
नजर का पारंपरिक उपाय नमक, राई के दाने, पीली सरसों, मिर्च, पुरानी झाडू का एक टुकड़ा लेकर नजर लगे व्यक्ति पर से आठ बार उतार कर आग में जला दें. यदि जलाने पर मिर्च की धांस नहीं आती है तो समझ लीजिए कि उसकी नजर उतर गई.
2-3 सूखी लाल मिर्च को लेकर बच्चे के सिर पर 7 बार घुमाकर आग में जला देने से भी नजर उतर जाती है.
फिटकरी और सरसों के दाने को लेकर 7 बार उसके ऊपर से घुमाकर जला दें, ऐसा करने से नजर उतर जाती है.
नेगेटिविटी और नजर से बचने के लिए हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना भी लाभदायक माना जाता है.
नेगेटिविटी एनर्जी से बचने के लिए हाथ या पैर में नजर का धागा पहन सकते है.
नेगेटिविटी और नजर से बचने के लिए काला टिका भी शुभ माना जाता है.
दिए गए सारे नुस्खे मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर है. यहां हम इस तरह की किसी भी मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं.