धनतेरस का त्योहार इस साल 10 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन नई चीजों को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.
मान्यता है कि इस दिन जो भी चीजें खरीदी जाती हैं मां लक्ष्मी उनका 13 गुना ज्यादा आशीर्वाद देती हैं.
इसके अलावा धनतेरस के दिन कुछ चीजों का दिखना भी बेहद शुभ माना जाता जाता है. इससे भाग्योदय के साथ आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.
धनतेरस के दिन किन्नरों का दिखना शुभता का संकेत देता है. मान्यता है कि इस दिन वह अपनी इच्छा से आपका सिक्का दे देता है तो धनलाभ के योग बनते हैं.
शकुन शास्त्र के अनुसार धनतेरस पर शाम की पूजा के बाद छिपकली का दिखना शुभता का संकेत है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी और कुबेर प्रसन्न होते हैं और तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
धनतेरस पर अगर आपको कहीं सिक्का पड़ा मिल जाए तो यह भाग्य के लिए अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इसे तिजोरी में रखने से बरकत होती है.
धनतेरस पर सफेद बिल्ली का दिखना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा होने पर बिगड़े हुए काम बन जाते हैं.
यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी सत्यता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता है.