बिना आवाज बॉडी की नस-नस को तोड़ती है ये चीज, पानी बनने लगता है खून

Preeti Chauhan
Nov 07, 2023

हीमोग्लोबिन

हमारी बॉडी में दर्द है या कमजोर हो रही है तो इसके बहुत से कारण हो सकते हैं. इस बात की संभावना ज्यादा रहती है कि उसे हीमोग्लोबिन की कमी है. शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम खून में मोजूद हीमोग्लोबिन ही करता है.

हीमोग्लोबिन की कमी

जब हीमोग्लोबिन की कमी होती है तो धीरे-धीरे यह शरीर की नस-नस को असहाय बना देता है. बिना खून जांच कराए पता भी नहीं चलता कि शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है.

लक्षणों पर ध्यान

समय रहते कुछ लक्षणों पर ध्यान दिया जाए तो यह पता चल सकता है कि शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो गई है.

कमी के संकेत

जब शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होती है तब पूरे शरीर में अक्सर थकान रहती है. बदन टूटने लगता है. सांस फूलने लगती है. को काम सही से नहीं हो पाता. सिर में दर्द और चक्कर भी आने लगता है. धड़कनें अनियमित होने लगती हैं.

डॉक्टर के पास जाना जरूरी

अगर आप बहुत अधिक थकान महसूस करते हैं और कुछ भी काम करने का मन नहीं करता है और सांसें लेने में परेशानी हो रही है तो आपको फौरन डॉक्टर के पास जाना

अंग खराब होने लगेंगे

हीमोग्लोबिन की कमी के कारण धीरे-धीरे शरीर के अंग खराब होने लगेंगे. आप अपने को असहाय महसूस करने लगोगे.

कैसे बढ़ाएं हीमोग्लोबिन?

हीमोग्लोबिन की कमी के कई कारण हो सकते है. इनमें पोषक तत्वों का अभाव और विटामिन बी 12 की कमी प्रमुख है. इसके लिए आयरन, फॉलेट, विटामिन सी युक्त डाइट लेनी चाहिए.

कलरफुल ग्रीन बेजिटेबल

इसके लिए कलरफुल ग्रीन बेजिटेबल, ड्राई फ्रूट्, साबुत अनाज, हरी मटर, राजमा, बींस, फ्रूट जूस, शिमला मिर्च, संतरा, टमाटर, साइट्रस फ्रूट,अनार का जूस, मीट, डेयरी प्रोडक्ट, तरबूज, स्ट्रॉबेरी आदि का सेवन करना चाहिए.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story