फ्लश हो जाएगी किडनी की गंदगी, बस इस जूस का करें सेवन

Nov 04, 2023

महत्वपूर्ण अंग

किडनी हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है.

किडनी का कार्य

किडनी का कार्य शरीर को डिटॉक्स करने का होता है.

डिटॉक्स

किडनी को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये जूस

तरबूज, गाजर और खीरा

तरबूज, गाजर और खीरे का जूस निकालकर इसे ब्रेकफास्ट में पीएं. ऐसा करने किडनी का गंदगी फ्लश हो जाएगा.

संतरे का जूस

किडनी को क्लीन करना है तो संतरे का जूस बनाकर पिएं विटामिन सी और साइट्रिक एसिड वाले इस फल की मदद से किडनी में पथरी बनना बंद होती है.

लाल अंगूर

किडनी की समस्या होती है, तो अंगूर को डाइट में शामिल करें. किडनी में मौजूद रिसवेराट्रॉल कंपाउडर किडनी की सूजन और जलन को कम करता है.

चुकंदर, नींबू और अदरक

चुकंदर, नींबू का रस और अदरक के छोटे टुकड़ों को मिलाकर पीस लें. फिर छानकर इस जूस को सुबह के वक्त पीने से किडनी से गंदगी निकालने में मदद मिलती है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story