यूपी का ऐसा मोहल्‍ला, जहां पता पूछने पर देना पड़ता है पैसा

Amitesh Pandey
May 19, 2024

Ajab Gajab

राह चलते हम अक्‍सर पता पूछ लेते हैं. कई बार लोग पता बता भी देते हैं. सुनकर थोड़ा अजीब लगे कि यूपी का एक शहर ऐसा है जहां पता पूछने पर पैसे देने पड़ते हैं. जी हां, अगर आपने गलती से भी इस शहर में किसी से पता पूछ लिया तो आपको जुर्माने के तौर पर 50 रुपये देना पड़ जाएगा.

50 रुपये चार्ज

दरअसल, लखनऊ के सआदतगंज के बीबीगंज मोहल्ले के लोग पता पूछने वाले से 50 रुपये लेते हैं.

ये वजह

कारण भी जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इसी मोहल्‍ले में मशहूर पंडित बुद्धराम रहते हैं.

कोने-कोने से लोग आते हैं

पंडित बुद्धराम के पास देश के कोने-कोने से लोग अपनी परेशानियों को लेकर आते हैं.

इन समस्‍याओं का समाधान

परेशानी जैसे कर्जा, प्यार में धोखा, सास की प्रताड़ना, करियर न बनना, पढ़ाई में मन न लगना और करियर को किस दिशा में बनाना है, जैसी सलाह लेने के लिए लोग आते हैं.

हर समस्‍या का समाधान

पंडित बुद्धराम लोगों की समस्‍या का निदान करने के लिए 200 रुपये लेते हैं.

मोहल्‍ले के लोग परेशान

पंडित बुद्धराम ने अभी तक मोहल्‍ले में कोई बोर्ड नहीं लगा रखा है. ऐसे में पता पूछने वालों से मोहल्‍ले के लोग परेशान हो गए हैं.

दरवाजा खटखटाते हैं

आए दिन लोग इलाके के आसपास के घरों का दरवाजा खटखटाते हैं. यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है.

घर के बाहर बोर्ड लगाया

अब मोहल्ले के लोगों ने परेशान होकर अपने घर के बाहर एक नोटिस लगा दिया है.

पता पूछने पर 50 रुपये

इस पर साफ तौर पर लिख दिया है कि पंडित बुद्धराम का घर और समय पूछने के मात्र 50 रुपये दें.

पूरा मोहल्ला कर रहा कमाई

मोहल्‍ले में कई लोगों ने पता पूछने पर 50 रुपये लेने का पोस्‍टर लगा रहा है.

डिस्क्लेमर

इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story