गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं. ऐसे में अगर आप लखनऊ घूमने जा रहे हैं तो वहां की फेमस मिठाई खाना न भूलें. नवाबों का शहर जितना घूमने के लिए फेमस है, उतना ही खाने के लिए भी. लखनवी स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
लखनऊ की छेना मिठाई अपने स्वाद के लिए देशभर में फेमस है. लखनऊ घूमने आए तो छेना मिठाई का स्वाद जरूरी चखे.
लखनऊ की कुनाफा इशबुलबुल भी खूब फेमस है. इस मिठाई को घोंसले की तरह बनाया जाता है. लखनऊ के लोग इस मिठाई को खूब पसंद करते हैं. लखनऊ की यह फेमस मिठाई बहुत महंगी बिकती है.
लखनऊ की मलाई फ्रूट मिठाई का स्वाद एक बार चख लिया तो आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे. खास बात है कि यह मिठाई सिर्फ लखनऊ में ही बनती है. इसकी कीमत 100 रुपए से शुरू है.
वैसे तो पान गिलौरी मिठाई कई शहरों में बनती है, लेकिन लखनऊ में बनने वाली पान गिलौरी का स्वाद ही अलग होता है. यह नवाबों के समय से बनती आ रही है. इसकी कीमत 500 रुपये से 700 रुपये के बीच होती है.
लखनऊ की खीर भी खूब फेमस है. लखनऊ घूमने जाएं तो यहां की खीर का स्वाद जरूर चखें.
आप लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा घूम सकते हैं. यहां भी आपको खाने-पीने के पारंपरिक व्यंजन खूब मिलते हैं.
लखनऊ की ठंडाई भी बेहद मशहूर है. ठंडाई का जो पाउडर यहां मिलता है, वो दूसरा किसी अन्य शहर में नहीं मिलेगा.