2024 खत्म होने वाला है. न्यू ईयर का जश्न शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है.
अगर आप लखनऊ में जश्न मनाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कई जगह मौजूद हैं. जहां आप परिवार और दोस्तों संग जा सकते हैं.
साल के पहले दिन कोई घूमने के लिए मंदिर जाता है तो कोई हिल स्टशन और ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करने.
लेकिन अगर आप नए साल में शॉपिंग मॉल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो लखनऊ के ये मॉल जरूर घूमें.
अमर शहीद पथ सेक्टर-7, गोमतीनगर में देश का सबसे बड़ा माल है.यहां की भव्यता देखने लायक है. यहां आपको भरपूर मजा मिलेगा.
विराज खंड गोमतीनगर में सिंगापुर मॉल है. यहां आपको शॉपिंग के साथ लजीज खाने और इंटरटेनमेंट का मजा मिलेगा.
फिल्मों के शौकीन हैं तो विपिन खंड,गोमती नगर के इस मॉल जरूर जाएं. यहां आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा.
लखनऊ का पहला शॉपिंग मॉल शाहनाजफ रोड हजरतगंज में है. यहां फूड कोर्ट के अलावा मूवी देखने और गेमिंग जोन में गेम खेल सकते हैं.
खरीददारी के लिए यह बेस्ट प्लेस हो सकता है. यहां KFC जैसे फूड सेंटर भी हैं. यहां PVR Cinemas भी है, जहां फ़िल्मों का मज़ा ले सकते हैं.