अमीर खान की भतीजी है बेहद खूबसूरत

Zayn Marie Khan: अमीर खान की भतीजी को देखा क्या, बॉलीवुड की अप्सराओं को भी खूबसूरती के मामले में फेल कर देती हैं.

Sep 03, 2023

आमिर खान की भतीजी

आमिर खान की भतीजी ज़ैन मैरी खान की खूबसूरत देखने लायक है.

मंसूर खान की ज़ैन बेटी हैं

फिल्म ‘कयामत से कयामत तक' और फिल्म जो जीता वहीं सिकंदर के मेकर मंसूर खान की ज़ैन बेटी हैं.

पूर्व निर्देशक

पूर्व निर्देशक मंसूर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक' और फिल्म जो जीता वहीं सिकंदर में आमिर खान को अलग पहचान मिली थी.

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज

ज़ैन को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मिसेज सीरियल किलर' में देखा गया था.

‘मिसेज सीरियल किलर'

‘मिसेज सीरियल किलर' में अन्य कलाकार जैकलीन फर्नांडीज, मनोज वाजपेयी व मोहित रैना भी थे.

करियर में डेब्यू

ज़ैन ने 2016 में कपूर एंड संस से फिल्मी करियर में डेब्यू किया था. जिसमें उनका बहुत छोटा रोल था.

कपूर एंड संस

फिल्म कपूर एंड संस में कई कलाकार थे- आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, रजत कपूर, रत्ना पाठक शाह और ऋषि कपूर.

आइरा खान संग ज़ैन की फोटो

आमिर खान की बेटी आइरा खान संग ज़ैन की फोटो हाल ही में दिखी थी. जिसमें उनके भाई एक्टर इमरान भी थे.

ग्रीन बिकिनी में ज़ैन

ग्रीन बिकिनी में ज़ैन ने हाल में ही अपनी तस्वीर शेयर की थी जो देकते ही देखते वायरल हो गई.

VIEW ALL

Read Next Story