इस धातु के बर्तनों पर आ गए हैं स्क्रैच तो तुरंत कर दें बाहर, जानलेवा हो सकती है ये गलती

Sandeep Bhardwaj
Jan 09, 2024

डायबिटीज और कैंसर का कारण बन सकती है किचन की ये गलती

किचन की गलती

कुछ लोग खाना बनाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे अनेक बीमारियों को दावत मिलती है.

किचन की गलती

ये गलती खाने को जहरीला करती है और कैंसर, शुगर जैसी बीमारियों को दस्तक देती है.

बर्तनों का चुनाव

आजकल लोग नॉन-स्टिक बर्तनों को अपने किचन का हिस्सा बना रहे हैं. इनके फायदे कम नुकसान ज्यादा है.

नॉन स्टिक का फायदा

नॉनस्टिक बर्तनों में तेल तो कम लगता ही है, इनकी साफ-सफाई भी आसानी से हो जाती है.

नॉन स्टिक का नुकसान

नॉन-स्टिक पैन में पॉलीटेट्राफ्लुओरोएथिलीन (पीटीएफई) की कोटिंग होती है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ता है.

आयरन की कमी

नॉन स्टिक बर्तनों में खाना पकाने से शरीर में आयरन की कमी होने के कारण हड्डियां कमज़ोर हो सकती हैं.

थायरॉइड

नॉन स्टिक बर्तनों में PFO मौजूद होता है. इससे थायरॉइड होने की संभावना बढ़ जाती है.

हार्ट रिस्क

रिपोर्ट कहती हैं इन बर्तनों में खरोच आने पर हाई ट्राईग्लिसराइड बढ़ जाता है और दिल की बीमारियों का रिस्क बढ़ता है.

फर्टिलिटी

नॉन बर्तनों का टेफ्लॉन पेट में जाने से प्रजनन क्षमता कम हो सकती है .

दिमागी समस्या

इन बर्तनों की पॉलिश पेट में जाकर कॉग्‍निटिव डिसॉर्डर यानी दिमाग से जुड़ी समस्या पैदा कर सकता है.

Disclaimer

दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

VIEW ALL

Read Next Story