भारत का पहला सूर्य मिशन

आज भारत का पहला सूर्य मिशन 'आदित्य-एल1' (Aditya-L1) लॉन्च हो गया है.

Pranjali Mishra
Sep 02, 2023

सूर्य पर मिशन भेजने वाले देश

भारत से पहले अमेरिका, जर्मनी और यूरोपियन स्पेस एजेंसी सूर्य पर मिशन भेज चुकी हैं.

अब तक सूर्य पर भेजे जा चुके 22 मिशन

अब तक कुल 22 बार सूरज तक पहुंच बनाने की कोशिश की जा चुकी है.

सूर्य पर पहला मिशन भेजने वाला देश

सूरज पर सबसे पहला मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने भेजा था.

कब लॉन्च हुआ था पहला सोलर मिशन

यह मिशन साल 1960 में लॉन्च किया गया पायनियर-5 (Pioneer-5 Solar Mission) था.

NASA ने भेजे 14 सोलर मिशन

सूरज की तरफ भेजे गए 22 मिशन में से 14 मिशन नासा के रहे हैं.

जर्मनी के दो सोलर मिशन

जर्मनी ने सूरज पर दो मिशन भेजे हैं. दोनों में ही NASA साझीदार रहा है.

जर्मनी का पहला सोलर मिशन

जर्मनी का पहला मिशन 1974 में और दूसरा 1976 में लॉन्च हुआ था.

जर्मनी के सोलर मिशन

इनका नाम हेलियोस-ए और हेलियोस-बी था.

यूरोपियन स्पेस एजेंसी के 4 मिशन

यूरोपियन स्पेस एजेंसी भी अब तक 4 मिशन भेज चुकी. इनमें से तीन मिशन NASA के साथ हैं.

यूरोपियन स्पेस एजेंसी का पहला सोलर मिशन

पहला मिशन साल 1994 में भेजा गया था. तीनों संयुक्त मिशन उलिसस सीरीज के थे.

Aditya L1: 60 सालों में सूरज पर भेजे गए 22 मिशन, जानें किस देश को मिली कितनी कामयाबी

VIEW ALL

Read Next Story