आज भारत का पहला सूर्य मिशन 'आदित्य-एल1' (Aditya-L1) लॉन्च हो गया है.
भारत से पहले अमेरिका, जर्मनी और यूरोपियन स्पेस एजेंसी सूर्य पर मिशन भेज चुकी हैं.
अब तक कुल 22 बार सूरज तक पहुंच बनाने की कोशिश की जा चुकी है.
सूरज पर सबसे पहला मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने भेजा था.
यह मिशन साल 1960 में लॉन्च किया गया पायनियर-5 (Pioneer-5 Solar Mission) था.
सूरज की तरफ भेजे गए 22 मिशन में से 14 मिशन नासा के रहे हैं.
जर्मनी ने सूरज पर दो मिशन भेजे हैं. दोनों में ही NASA साझीदार रहा है.
जर्मनी का पहला मिशन 1974 में और दूसरा 1976 में लॉन्च हुआ था.
इनका नाम हेलियोस-ए और हेलियोस-बी था.
यूरोपियन स्पेस एजेंसी भी अब तक 4 मिशन भेज चुकी. इनमें से तीन मिशन NASA के साथ हैं.
पहला मिशन साल 1994 में भेजा गया था. तीनों संयुक्त मिशन उलिसस सीरीज के थे.