आगरा-मथुरा में रह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. बांके बिहारी मंदिर और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ हेरिटेज सिटी बसाया जाएगा.
दरअसल, वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर को यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ने की तैयारी है.
यमुना एक्सप्रेसवे से बांके बिहारी मंदिर को जोड़ने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.
इसे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे नाम दिया गया है. यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे करीब 6.9 किलोमीटर लंबा होगा.
यमुना एक्सप्रेसवे के 101 किमी प्वाइंट से नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.
यमुना प्राधिकरण इसके दोनों तरफ हेरिटेज सिटी को विकसित करने का प्लान बनाया है. हेरिटेज सिटी 700 एकड़ में विकसित की जाएगी.
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर यमुना नदी पर ब्रज विकास परिषद द्वारा बनाए जा रहे पुल से जुड़ेगा.
इसके जरिये यमुना एक्सप्रेसवे से बांके बिहारी मंदिर की सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी.
हेरिटेज सिटी से मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कॉमर्शियल गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
हेरिटेज सिटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 27 एकड़ में पार्किंग बनाई जाएगी.
यमुना नदी के किनारे वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ा करने के बाद ई रिक्शा से मंदिर की ओर जा सकेंगे.
350 एकड़ में थीम आधारित सेंटर, 103 एकड़ में योग, वैलनेस और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे.
साथ ही 97 एकड़ का हरित क्षेत्र होगा. 42 एकड़ में कन्वेंशन सेंटर के अलावा स्टार बजट होटल बनाए जाएंगे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.