आगरा मथुरा के लिए गुड न्यूज, बांके बिहारी का दर्शन आसान बनाएगा नया एक्सप्रेसवे

Amitesh Pandey
Dec 20, 2024

Green Field Expressway

आगरा-मथुरा में रह रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. बांके बिहारी मंदिर और यमुना एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने वाले ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे के दोनों तरफ हेरिटेज सिटी बसाया जाएगा.

ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे

दरअसल, वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर को यमुना एक्‍सप्रेसवे से जुड़ने की तैयारी है.

नया एक्‍सप्रेसवे

यमुना एक्सप्रेसवे से बांके बिहारी मंदिर को जोड़ने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.

कितना लंबा एक्‍सप्रेसवे

इसे ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे नाम दिया गया है. यह ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे करीब 6.9 किलोमीटर लंबा होगा.

कहां से बनेगा

यमुना एक्सप्रेसवे के 101 किमी प्वाइंट से नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.

700 एकड़

यमुना प्राधिकरण इसके दोनों तरफ हेरिटेज सिटी को विकसित करने का प्‍लान बनाया है. हेरिटेज सिटी 700 एकड़ में विकसित की जाएगी.

पुल से जुड़ेगा

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर यमुना नदी पर ब्रज विकास परिषद द्वारा बनाए जा रहे पुल से जुड़ेगा.

सीधे मंदिर जा सकेंगे

इसके जरिये यमुना एक्सप्रेसवे से बांके बिहारी मंदिर की सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी.

पर्यटन को बढ़ावा

हेरिटेज सिटी से मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कॉमर्शियल गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

मिलेंगी ये सुविधाएं

हेरिटेज सिटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 27 एकड़ में पार्किंग बनाई जाएगी.

ई-रिक्‍शा की सुविधा

यमुना नदी के किनारे वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ा करने के बाद ई रिक्शा से मंदिर की ओर जा सकेंगे.

योग केंद्र

350 एकड़ में थीम आधारित सेंटर, 103 एकड़ में योग, वैलनेस और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे.

कन्‍वेंशन सेंटर भी

साथ ही 97 एकड़ का हरित क्षेत्र होगा. 42 एकड़ में कन्वेंशन सेंटर के अलावा स्टार बजट होटल बनाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story