आगरा में 100 करोड़ जब्त, जूता कारोबारियों के घर अफसरों को मिला खजाना

Rahul Mishra
May 20, 2024

तीन जूता कारोबारियों पर छापा

आयकर विभाग के छापे में तीन जूता कारोबारियों के पास से 100 करोड़ रुपये की जब्ती का अनुमान है.

500-500 रुपये के नोट

हरमिलाप ट्रेडर्स के घर के बिस्तर, अलमारी, जूते के डिब्बे, बैग और दीवारों पर भी 500-500 रुपये के नोटों के बंडल मिले है.

टैक्स में हेरफेर

रामनाथ डंग के घर से आय से अधिकारियों को संपत्तियों के अलावा बैनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले. वही अन्य ठिकानों पर भी टैक्स में हेरफेर के दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं.

अधिकारियों ने छापा मारा

आगरा में घरेलू जूता कारोबार में नकद का भुगतान पर्चियां से होता है. चुनाव के बाद पर्चियां भुनाए जाने की सूचना और टैक्स में हेराफेरी की शिकायत आयकर अधिकारियों तक पहुंची. जिसके बाद उन्होंने छापा मारा.

नोटों की गिनती

नोटों का जखीरा देखकर जांच टीमें भी दंग रह गई जिसके बाद उच्च अधिकारियों को बताया गया. नोटों की गिनती के लिए 10 से अधिक मशीनें मंगानी पड़ीं.

ब्याज भी बांटता था

कई दस्तावेजों में ब्याज का हिसाब-किताब भी दर्ज है. ऐसे में माना ज रहा है कि जूता कारोबारी बड़े पैमाने पर ब्याज पर रकम भी बांटता था.

बैंक कर्मचारियों की मदद

नोट गिनते-गिनते मशीनें गर्म हो गईं. स्टेट बैंक के कर्मचारियों की मदद लेनी पड़ी. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने नोटों की गिनती कराई.

14 ठिकानों पर कार्रवाई

30 घंटे से अधिक समय तक 14 ठिकानों पर चली कार्रवाई से शहर के घरेलू जूता कारोबारियों में खलबली मची रही.

सबसे बड़ा छापा

रामनाथ डंग के घर से 60 करोड़ की नकदी मशीनों से गिनी जा चुकी है. आगरा में यह आयकर विभाग का सबसे बड़ा छापा माना जा रहा है.

जब्त किए 100 करोड़ रुपये

आयकर सूत्रों के अनुसार जब्त की गई राशि 100 करोड़ रुपये तक हो सकती है. जिनमें अधिकांश 500-500 के नोटों के बंडल है.

Disclaimer:

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story